सीजीएसटी की टीम का दो फर्म पर छापा, कई घंटे चली जांच,व्यापारियों मे मचा हड़कंप
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कानपुर की सीजीएसटी की टीम ने यहां की दो तंबाकू फर्म पर छापामार कार्रवाई की। इससे तंबाकू से जुड़े कारोबारियों में हडकंप मच गया। कई घंटे जांच चली। कारोबारी के सामने न आने पर टीम कारोबारी के घर के बाहर पहुंची। बाद में कारोबारी सामने आए। टीम जांच में जुटी है।
कानपुर की केंद्रीय बस्तु एवं सेवाकार (सीजीएसटी) टीम के कमिश्नर गौरशंकर सिन्हा, एडिशनल कमिश्नर पीके सिंह ने टीम के साथ नगर के मोहल्ला ढुंढ़ी गढी स्थित फलक सेल्स कारपोरेशन व हुसैन ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मार कार्यवाही की। टीम के आने की खबर पर हडकंप मच गया। अन्य तंबाकू गोदामों में ताला पड़ गया और कारोबारी व उनके कर्मचारी टीम की जानकारी करते रहे। छापास्थल पर तंबाकू से जुडे़ लोग पहुंचने लगे और जानकारी में जुट गए। टीम ने किसी से बात नहीं की। टीम जैसे ही गोदाम में घुसी तभी वहां कार्य कर रही लेवर भाग खड़ी है। तभी उन्होंने एक मजदूर को पकड़ लिया और जानकारी की। इधर गोदाम के सामने एक किराना स्टोर से उन्हें बिल बुक व आदि जरुरी प्रपत्र मिले जो उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक टीम जांच में जुटी थी।
Post Comment