16 पर दर्ज हुई एफआईआर, वसूले 3 लाख 50 हजार, जांच से मचा हड़कंप
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज /फर्रुखाबाद
विद्युत विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई। विभाग ने 3 लाख 50 हजार बसूले। 10 खराब मीटर बदले गए।
रविवार को नगर में उस समय हड़कंप मच गया। जब विद्युत निगम व विजिलेंस टीम की ओर से छापे मार कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान 16 उपभोक्ता जो की कटिया डालकर बिजली का प्रयोग कर रहे थे। टीम ने 16 उपभोक्ताओं के खिलाफ फिर दर्ज कराई। वहीं 10 खराब मीटर को बदला गया। 3 लाख 50 हजार रुपए की राजस्व वसूली की। छापेमारी के दौरान एक्सीएन संजीव कुमार व एसडीओ विनोद कनौजिया व विद्युत विभाग की टीम मौजूद रही। एक्सीएन ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग अभियान निरंतर चलाया जाएगा। उनका कहना है कि उपभोक्ता अपने बिजली का उपयोग मीटर के माध्यम से करें और बिजली बिल समय से जमा करते रहें जिससे किसी भी प्रकार की विभागीय कार्रवाई का सामना न करना पड़े।
Post Comment