नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय शकुंतला देवी में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय शकुंतला देवी बालिका शिक्षण संस्थान में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह व पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक विद्यालय के प्रार्थना स्थल पर उपस्थित रहे। इसी अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रबंधक व समाजसेवी लक्ष्मी नारायण अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुकों को मनमुग्ध कर दिया। जिसमें देशभक्ति गीत व देश भक्ति गीतों पर नृत्य कर वाह-वाह लूटी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम रविंद्र सिंह,अमर सिंह खटीक, मनोज कौशल,अभिषेक अग्रवाल,पवन गुप्ता,अंकित अग्रवाल, रोहित अग्रवाल आदि ने विद्यालय परिसर में मां सरस्वती के साथ महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए। अंग्रेजी माध्यम की प्रधानाचार्य विजेता सिंह ने 15 अगस्त के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने भी देश के अमर शहीदों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि उपजिला धिकारी रविंद्र सिंह ने कहा कि भारत को आजाद हुए 77 वर्ष बीत गए। इन वर्षों में हमने बेहद उपलब्धियों को प्राप्त किया है हमें शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि खेल कूद से हमरा दिमांग व शरीर स्वस्थ रहता है और शिक्षा के बगैर मानव जीवन व्यर्थ है। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर वेणु सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभजन यादव और सुरभि श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-16-at-12.22.15-PM.jpeg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-15-at-8.00.34-PM-1024x576.jpeg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-15-at-5.06.16-PM-1024x576.jpeg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-16-at-12.22.14-PM-1.jpeg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-15-at-11.14.46-AM-1024x578.jpeg)
Post Comment