कन्नौज की सरायमीरा में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक की उन्नाव में सड़क हादसे में मौतईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज। बैंक से क्लोजिंग संबंधी कार्य निपटाकर लौट रहे बैंक मैनेजर की कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हरदोई जिला की सीमा क्षेत्र में अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जा रही कार से टकरा गई। इसमें घायल हुए बैंक मैनेजर को निकटवर्ती औरास सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी कार सवार दो लोग भी गंभीर घायल हो गए। जिन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।बिहार प्रांत के मोतिहारी जिला के कृतपुर मठिया गांव के मूल निवासी प्रमोद कुमार (45) पुत्र मोतीलाल पंडित वर्तमान में गोमतीनगर थानाक्षेत्र के विपुलखंड सिटी माल के पास रहते थे। वह कन्नौज जिला के सरायमीरा कस्बा स्थित एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) शाखा में प्रबंधक पद पर तैनात थे। वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन देररात बैंक का काम निपटाकर वे लखनऊ लौट रहे थे। तभी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हरदोई जिला के कासिमपुर थानाक्षेत्र के जाहिदपुर गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा रही दूसरी कार से टकरा गई। इसमें प्रमोद व दूसरी कार सवार हरियाणा निवासी उत्तम व नई दिली निवासी रूबी घायल हो गई। खबर पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने घायलों को सीएचसी औरास पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही प्रमोद की पत्नी सीमा व उसके दो बेटे जय और कृष रो-रोकर बेहाल हैं। एसओ भुवन सिंह मौर्य ने बताया कि औरास सीएचसी में घायल युवक की मौत होने से पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना हरदोई क्षेत्र की है। पीएम रिपोर्ट वहीं भेजी जाएगी और वहीं आगे की कार्रवाई होगी।

Post Comment