छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी ने 3 चोरी की घटनाओं का किया खुलासा 3 अभियुक्तों सहित 1 बालअपचारी को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये 10 लाख के आभूषण सहित 80 हजार रुपये नगद किया बरामदईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज। विगत दिनों जिले के छिबरामऊ में तीन जगहों पर घटित लाखों रुपये के आभूषणों और हजारों रूपये की नकदी की चोरी के मामले में जिले की छिबरामऊ पुलिस को सफलता हांथ लगी है।
पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित तीन अन्य लोगों को चोरी गये माल और नकदी सहित बरामद किया है। मंगलवार को जिले के पुलिस कप्तान बिनोद कुमार के निर्देशन में घटनाक्रम का पर्दाफाश किया गया।
एएसपी अजय कुमार के सानिध्य में छिबरामऊ क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार , कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी की पुलिस टीम को उपरोक्त मामले में सफलता हांथ लगी है।
बीती 26 जनवरी को पवन त्रिपाठी पुत्र राकेश त्रिपाठी निवासी मो. जेरकिला छिबरामऊ हाल पता कैलाश पर्वत के पास जनता कोल्ड स्टोर के सामने स्थित आवास के अलावा 16 फरवरी को प्रसूल पाठक पुत्र मदनलाल निवासी राजू लोचन मिश्रा का मकान कस्बा छिबरामऊ, सहित 4 मार्च को श्री मती तहला इदरीश पत्नी मुमताज अहमद निवासी सैय्यदवाडा छिबरामऊ के आवास पर चौरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था।
घटना को लेकर वारदातों का मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद पुलिस टीम ने चोरों और चोरी गये माल की तलाश के लिये खोजबीन शुरू कर दी थी।
आखिर पुलिस को सफलता हांथ लगी, और छिबरामऊ प्रभारी अजय कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ छिबरामऊ के ग्राम सलेमपुर के पास से उपरोक्त घटनाओं को अंजाम देने के मामले में तीन चोरों सहित एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी, उ0नि0 राकेश कुमार पटेल, उ0नि0 संजीव कटारा, उ0नि0 गजेन्द्र पाल सिंह, का0 हाकिम सिंह, का0 करनपाल,
का0 अर्जुन सिंह,
का0 विपिन कुमार,
का0 रंजीत सिंह,
का0 धर्मवीर सिंह के अथक प्रयास से आफताब पुत्र मुख्तियार उर्फ राजू निवासी नई बस्ती जेर किला थाना छिबरामऊ जिला कन्नौज उम्र करीब 24 वर्ष, आर्यन पुत्र सुशील सिंह राठौर निवासी तिवारीयान कस्बा व थाना छिबरामऊ हाल पता दायमगंज छिबरामऊ कन्नौज उम्र करीब 23 वर्ष , हिमांशू राठौर पुत्र आजाद राठौर निवासी मोहल्ला नबाव दिलावरगंज थाना मऊदरवाजा जिला फर्रूखाबाद उम्र करीब 25 वर्ष, एक बालअपचारी को गिरफ्तार कर। 1 अदद चांदी की गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, 5 अदद चांदी के सिक्के, 5 जोड़ी चांदी की पायल, 3 अदद सोने की चैन, 3 अदद सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी चांदी के हथफूल, 1 जोड़ी चांदी की करधनी, 1 जोड़ी सोने सुई धागा, 1 जोड़ी सोने के झाले, 2 जोड़ी चांदी की बिछिया, 1 जोड़ी सोने की झुमकी, 2 जोड़ी सोने के मंगलसूत्र, 2 अवैध तमंचा मय 4 जिंदा कारतूस, 80,000/- रू0 नगद व चोरी करने के उपकरण (कुल बरामदगी 90 ग्राम सोना व 1,350 ग्राम चांदी अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रूपये के जेवरात सहित 80 हजार रुपये नगद बरामद किया।
पुलिस की पूछताछ पर अभियुक्तगणों ने बताया गया कि हम लोग घूमफिर कर सूनसान व तालाबन्द घरों की जानकारी कर चिन्हित कर उन्ही घरों से चोरी कर लेते हैं । चोरी करते समय दो लोग बाहर खडे रहते है। और दो लोग घर के अन्दर चोरी कर लेते है। और चोरी से प्राप्त सामान को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है।

Post Comment