सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों की उपचार के दौरान हुई मौत परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए तिर्वा कोतवाली में दिया प्रार्थनापत्र
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में घायल दो युवकों की उपचार के दौरान हुई मौत के मामले में परिजनों ने तिर्वा कोतवाली में प्रार्थनापत्र देकर मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की है।
पहली घटना में कानपुर नगर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के निवासी शिवम गुप्ता पुत्र पुत्तनलाल गुप्ता अपने बड़े भाई के साले गोविंद के साथ बीती 15 मार्च को बाइक से तिर्वा आये थे। तिर्वा बेला मार्ग पर लिलुइया गांव के सामने दूसरी बाइक से भिडंत हो गई थी। दुर्घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हुये थे। घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में उपचार के दौरान हायर हॉस्पिटल कानपुर के लिये भेजा गया था। यहां उपचार के दौरान शिवम की मौत हो गई थी।
मंगलवार को तिर्वा कोतवाली में पुत्तनलाल ने घटना का शिकायती प्रार्थना पत्र देकर घटना का मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की।
दूसरी घटना तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के खैरनगर तिर्वा मार्ग पर ईंटखारी गांव के सामने बीते सोमवार की सायं घटी थी।
यहां पिकप की टक्कर से बाइक सवार कन्नौज कोतवाली के शिवाजी नगर निवासी प्रेम सिंह पुत्र बृजेश कुमार बीते सोमवार को तिर्वा कोतवाली के कमलेपुरवा गांव निवासी मित्र आकाश पुत्र हरिश्चंद्र के साथ बाइक से खैरनगर गये थे। यहां से शाम 8 बजे के करीब वापस आते समय ईंटखारी गांव के सामने पिकप ने बाइक को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया था। यहां से घायलों को हायर हॉस्पिटल कानपुर भेजा गया था। रास्ते में प्रेम सिंह की मौत हो गई थी।
मंगलवार को उपरोक्त घटना को लेकर कोतवाली पुलिस को कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही करने की बात कोतवाली पुलिस ने कही है।
Post Comment