×

ठठिया थाना में सुनवाई ना होने से परेशान घायल महिला और बुजुर्ग व्यक्ति ने परिवार सहित पुलिस अधीक्षक के चौखट पर मांगी न्याय की गुहार

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। थाना और कोतवाली में बैठे लोग फरियादियों की फरियाद नहीं सुनेंगे और उनके साथ न्याय नहीं होगा। तब ही फरियादी उच्चाधिकारियों के चौखट पर न्याय मांगने की गुहार लगायेगा। ऐसा ही एक मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देखने को मिला ठठिया पुलिस द्वारा कुल्हाड़ी से हमला करने वाले अभियुक्तों को गिरफ़्तार ना करने पर नीलम पत्नी मनीष निवासी हजियापुर मौजा हरेईपुर थाना ठठिया द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना देते हुए बताया कि 30 मार्च को मेरे घर के पास जानवर को बांधने से मना करने पर पड़ोसी विवाद करने लगे और मेरे ताऊ गयाप्रसाद के पुत्र सुरजीत, अंजलि पत्नी सुरजीत,सनी उर्फ कन्हैया पुत्र राकेश सभी आ गये। मौके पर गंगा श्री पत्नी गया प्रसाद भी आ गई। सुरजीत द्वारा कुल्हाड़ी से मुझे मेरे पिता ब्रह्मपाल,बहन शिल्पी और मेरी मां शशि को मारने लगे। जिससे मेरी माता के ब्रेन में ज्यादा चोट आ गई। मारपीट करने के बाद सभी लोग गाली गलौज करके भाग गए। ठठिया पुलिस को सूचना देने पर तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उसके बाद गंभीर हालत में मेरी माता को लाला लाजपत राय अस्पताल कानपुर में रिफर कर दिया गया। नीलम द्वारा बताया गया कि मेरी मां की हालत अभी भी गंभीर है वह लोग धमकी देते रहते हैं। पुलिस द्वारा मेरी मेडिकल जांच के हिसाब से दोषियों के ऊपर उचित कार्रवाई की जाए।

Previous post

सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों की उपचार के दौरान हुई मौत परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए तिर्वा कोतवाली में दिया प्रार्थनापत्र

Next post

वोडिंग ग्राउन्ड के सामने पेट्रोल पंप से राशन कोटेदार के साथ हुई 6 लाख रुपए की लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

Post Comment

You May Have Missed