शहर काजी ने बिल का किया समर्थन, बिल को बताया वक्त की जरूरत, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद/लोकसभा और राज्यसभा में वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने के बाद आम जनता में चर्चाओं का दौर जारी है और मुल्क भर में कहीं कहीं इस बिल का समर्थन हो रहा है ओर कही कहीं विरोध भी हो रहा है। वहीं फिरोजाबाद जनपद में भी आवाम के बीच वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते फिरोजाबाद के शहर क़ाज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली ने हर तरह के भ्रम को दूर करते हुए इस बिल को वक्त की जरूरत करार दिया है। शहर काजी ने इस बिल का समर्थन किया है। शहर काजी ने आवाम से अपील की है कि आवाम किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें, भीड़ का हिस्सा न बने, प्रशासन का सहयोग करें। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से बचें।
ठेकेदारों ने हमारी आवाम को खड़ा किया है, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि सभी लोग एक जैसे है, कुछ वक़्फ़ जायदादो के मुतावल्ली, खजांची, सदर और इंतजामीया अच्छे ओर ईमानदार भी हैं, परंतु ऐसे लोग नाम मात्र ही हैं। बेहतर होगा कि सरकार वक़्फ़ जायदादो का सही तरीके से इस्तेमाल करे और मुसलमानों की तरक्की के लिए बड़ी योजना बनाए। जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं उनका कहीं न कहीं वक़्फ़ जायदादो से अटैचमेंट है। लिहाज़ा वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2025 वक्त की जरूरत थी और बतौर शहर क़ाज़ी में इस बिल का समर्थन करता हूं और आवाम से अपील करता हूँ कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें, भीड़ का हिस्सा न बने, प्रशासन का सहयोग करें।
Post Comment