×

शार्टसर्किट से हार्डवेयर व पेंट की दुकान में लगी आग लाखों का नुक़सान।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित

फर्रुखाबाद/फतेहगढ़/
हार्डवेयर व पेंट की दुकान में भीषण आग लग गयी। जिससे हडक़ंप मच गया। दुकान के पीछे मकान में रह रहे दुकानदार व उनके स्वजनों नें पड़ोसी की छत पर कूदकर जान बचाई। आग से लगभग डेढ़ करोड़ का माल जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के बेबर रोड ओवर ब्रिज के नीचे आनन्द कुमार शर्मा की हार्डवेयर व पेंट की दुकान है। दुकान में ही पीछे मकान में आनन्द शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। बीती रात लगभग 12:30 बजे अचानक शार्टसर्किट से दुकान व घर के निकास में आग लग गयी। जानकारी होने पर घर में सो रहे आनन्द शर्मा और उनके परिजनों में चीख-पुकार मच गयी। घर के मुख्य दरवाजे पर आग होने से वह बाहर भी नहीं निकल पा रहे थे। जिसके बाद आनन्द शर्मा ने पड़ोसी की छत पर कूदकर खुद की व परिजनों की जान बचायी। आग की जानकारी मिलने पर दमकल की कुल पांच गाड़ी मौके पर पहुंची और लगभग 5 घंटे बाद सुबह 5 बजे आग पर काबू पाया। दुकानदार आनन्द शर्मा का कहना है कि आग दुकान के ऊपर से निकले बिजली के तार से लगने का आरोप लगाया। आनन्द शर्मा ने बताया कि लगभग डेढ़ करोड़ का पेंट व हार्डवेयर का सामान जलकर राख हुआ है।

Previous post

एफ आर सी टी की पहल अपने सदस्य के संकट का बनी सहारा, सहयोग दिलाने का दिया भरोसा

Next post

श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव रिक्खापुर्वा में पहुंचे समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण कंस वध की लीला सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

Post Comment

You May Have Missed