×

एच. ओ. अकैडमी विद्यालय द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज / फर्रुखाबाद

नई बस्ती रोड स्थित विद्यालय एच.ओ.एकेडमी कायमगंज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए।
इस अवसर पर वक्ताओं ने शिक्षा की वर्तमान स्थिति पर विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि श्रीमान अनुराग मिश्रा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कायमगंज ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ खेलकूद में भी भाग लेना चाहिए और मोबाइल जैसी चीजों से दूर रहना चाहिए।
नगर पालिका कायमगंज के अधिशासी अधिकारी श्रीमान लव कुमार मिश्रा ने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। शिक्षा से ही सामाजिक समरसता के द्वार खुलते हैं और आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर रामबाबू मिश्रा रत्नेश ने कहा कि आज शिक्षक ,संरक्षक और शिक्षार्थी के बीच में सामंजस्य नहीं है। यही कारण है कि शिक्षा अपने रास्ते से भटक गई है। प्राथमिक शिक्षा की हालत बहुत ही खराब है ।इन स्कूलों में ताम झाम देने की बजाय शिक्षा का समुचित प्रबंध होना चाहिए ।आज इन स्कूलों में अध्यापक नहीं है। और सरकारी काम इतना अधिक रहता है कि शिक्षकों को पढ़ाने की बजाय और सारे कार्य करने पड़ते हैं ।प्रधानाचार्य शिवकांत शुक्ला ने कहा कि संरक्षकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को सही दिशा दें और विद्यालय आकर अपने बच्चों के बारे में शिक्षकों से परामर्श करें । उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा का माध्यम कोई भी हो उसमें अनुशासन और संस्कार बहुत जरूरी हैं । इस अवसर पर अनुज शाक्य कक्षा 2 में प्रथम स्थान को पुरस्कृत किया गया इसके अलावा प्रयाग कुमार, दिव्यम, वैष्णवी ,अलीशा, पारस अग्रवाल, कृष गुप्ता ,आरुष पांडे ,जानवी ,आयुष ,और एंजेल पांडे को अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान पाने पर मुख्य अतिथियों तथा प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया। शुभम रस्तोगी (अध्यक्ष), श्रीमती पारुल रस्तोगी, श्रीमती संध्या रस्तोगी, अजीत कुमार नेता अपना दल के अतिरिक्त अध्यापकगण अजीत सिंह शाक्य,सौरभ चतुर्वेदी,अंकित मिश्र,साकेत कुमार,असमी खान, गोल्डी मेहर, काजल कुशवाह,दिव्या पाल, विपिन पाठक के अतिरिक्त अधिवक्ता मनीष कुमार अग्रवाल, ज्ञानेंद्र पांडे, राजीव राजपूत, राकिब खान,आरती शाक्य, शाहिद आदि तथा जागरूक अभिभावक भी उपस्थित रहे।समारोह का संचालन सौरभ चतुर्वेदी ने किया।

Post Comment

You May Have Missed