ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज / फर्रुखाबाद

कायमगंज थाना क्षेत्र के नगला बिनौला गांव में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पंचायत में समझौते के बावजूद तीन भाइयों ने एक किसान को पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित पुष्पेन्द्र ने कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसके परिवार का श्यामू, बवलू और अंकित से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। गांव के लोगों की मौजूदगी में पंचायत में समझौता हुआ था। इसमें पुष्पेन्द्र के परिवार को गेहूं की फसल काटने की अनुमति दी गई थी। समझौते के अनुसार पुष्पेन्द्र अपने माता-पिता के साथ खेत में फसल काटने गया। इसी दौरान तीनों भाई वहां पहुंचे और फसल काटने से रोकने लगे। पुष्पेन्द्र ने जब पंचायत के फैसले का जिक्र किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने लात-घूंसों से मारपीट की।
हमले में पुष्पेन्द्र को चोटें आईं। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *