जनपद के प्रसिद्ध मंदिरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ/ देवी गायन/ रामायण पाठ आदि कार्यक्रमों का आयोजित किया गया।
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर

मथुरा
जनपद के देवी मंदिरों में पूजा अर्चना एवं विधि विधान के साथ रामायण पाठ/सुन्दरकाण्ड का भव्य एवं आकर्षक आयोजन सम्पन्न हुआ। जनपद के राम मंदिरों/ हनुमान मंदिरों/ देवी मंदिरों/ शक्तिपीठों का चयन करते हुए मंदिरों में रामायण/राम चरित्र मानस में वर्णित सामाजिक मूल्यों व मानवीय गुणों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जनसामान्य को इससे जोड़ते हुए तथा बालिकओं एवं महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए भव्यपूर्ण देवी गायन/रामायण पाठ/दुर्गा सप्तशती पाठ से सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने के निर्देशित किया ।जनपद के प्रसिद्ध मंदिरों में बंगलामुखी मंदिर पुराना बस स्टैण्ड, कंकाली मंदिर निकट बीएसए कालेज, केलादेवी मंदिर भैंस बहोरा, चामुण्डा देवी मंदिर बंगाली कालोनी, काली देवी मंदिर कैंट मथुरा, माता कात्यायनी देवी मंदिर वृन्दावन, वैष्णो देवी मंदिर छटीकरा रोड जैत, चामुण्डा देवी गोपालखार जैत, मनसा देवी मंदिर देवी आटस जैत, माँ वैष्णो देवी मंदिर एटीवी फैक्ट्री, फरह देवी मंदिर फरह, पथवारी मंदिर फरह, माँ पथवारी मंदिर तालाबशाही कोसीकलां, माँ भगवती मंदिर कोसीकलां, माँ चंद्रावली मंदिर सांचौली, नरी सेमरी माता मंदिर ग्राम-सेमरी, खुशहाली हीरामन शक्ति धाम मंदिर जलालपुर, माँ पथवारी देवी मंदिर पैगाम रोड छाता, माँ चन्द्रावली मंदिर निकट ग्राम मुबारिकपुर, रमणरेती आश्रम महावन, काली माँ मंदिर ग्राम-बरौली, दाऊजी मंदिर महावन, मनकामेश्वरी मंदिर गणेशबाग राया, माँ बागेश्वरी मंदिर गोपालबाग राया, ठाकुर राधा गोपाल मंदिर रेतिया बाजार राया, कैला देवी मंदिर मांट तथा देवी मंदिर सुरीर है, जहां पर अधिकारियों की मौजूदगी में विभिन्न आयोजन हुए।
Post Comment