पुलिस ने जानलेवा हमले में फरार दो आरोपियों को पकड़ा
रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत /बिनौली थाना में ऋषिपाल सिंह पुत्र सुखबीर सिंह निवासी ग्राम धनौरा सिलवर नगर ने लिखित तहरीर दी कि आरोपीगंण काला पुत्र मागेराम , हरेन्द्र पुत्र मांगेराम, व एक महिला निवासीगण ग्राम धनौरा सिलवर नगर थाना बिनौली ने एक राय होकर मेरे भतीजे अंकुश पुत्र रवीन्द्र के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है,उसी उपरांत दूसरे भतीजे विकास पुत्र भोपाल के सर में ईट उठाकर मार दी जिससे विकास वही बेहोश हो कर गिर पडा इस संबंध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया,पूरे मामले की जांच एस आई ज्ञानेंद्र पाल को दे दी मुखबिर की सूचना पर हरेन्द्र व रोहित ऊफ काला पुत्र मांगेराम को दरकावदा मोड़ पर दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Post Comment