×

उच्च प्राथमिक विद्यालय आसफाबाद नगर क्षेत्र में विद्यालय उत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का किया आयोजन।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । उच्च प्राथमिक विद्यालय आसफाबाद नगर क्षेत्र में विद्यालय उत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एसआरके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर डी पी एस राठौर, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, पूर्व ए आर पी द्वय रवि शंकर शर्मा एवं सारिका शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन हरी मोहन ने किया।

प्रधानाध्यापक ने शारदा अभियान, नवीन नामांकन, अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश, एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा, विद्याज्ञान परीक्षा, विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षिक वातावरण, निशुल्क पाठ पुस्तक वितरण, बच्चों को स्वच्छ एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था व विद्यालय में अध्यनरत समस्त बालिकाओं को निःशुल्क अध्ययन सामग्री स्वयंसेवी संस्था द्वारा उपलब्ध कराए जाने आदि विषयों पर प्रकाश डाला तथा बच्चों की शैक्षिक स्थिति से अभिभावकों को अवगत कराया।

एसआरके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर डी पी एस राठौर ने बच्चों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने हेतु अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रतिदिन समय से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करते हुए उनके स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए कहा कि, अपने बच्चों को फास्ट फूड के स्थान पर अंकुर चने, दालें, गाजर, खीरा, ककड़ी, तरबूज, खरबूज आदि खिलाएं। जिससे, शरीर स्वस्थ रहे। कहते हैं कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का मस्तिष्क का मस्तिष्क का विकास होता है विकास होता है। सर्वप्रथम नवप्रवेशी बच्चों का माल्यार्पण व तिलक लगाकर स्वागत किया गया उसके पश्चात विद्यालय में कक्षा बार सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तदोपरांत कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों के साथ अंक पत्र एवं शील्ड प्रदान किए गये।

वर्ष 2020 से नगर क्षेत्र में सभी शिक्षकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने वाले एआरपी रवि शंकर शर्मा एवं सारिका शर्मा, प्रधानाचार्य राठौर एवं विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष का माल्यार्पण कर, शाल उड़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले हरी मोहन, कमरुद्दीन खान, श्रीमती सरिता सिंह, कुमारी कीर्ती, सुधीर कुमार लक्ष्मी, श्याम बेटी, सुरमाला व अन्य सभी का विशेष आभार व्यक्त किया।

Post Comment

You May Have Missed