डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म महोत्सव शोभायात्रा समिति 2025 के तत्वाधान में बाबा साहब की 134वीं जन्म जयंती को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फ़िरोज़ाबाद/
शोभायात्रा के अध्यक्ष एड. आनंद गौतम उर्फ अन्ना ठाकरे ने बताया कि, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। जिसमें, विशाल बैंड, ऊंट, घोड़े, छोटा डोला, बड़ा डोला, आदि के साथ साथ बाबा साहब के जीवन पर आधारित अनेकों झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। बाबा साहब के सम्मान में अधिवक्ताओं द्वारा भी एक झांकी निकाली जाएगी और बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा।
केडी जाटव ने बताया कि इस बार बाबा साहब के जन्मोत्सव पर 14 अप्रैल को रसूलपुर स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। तथा, 20 अप्रैल, रविवार को निकलने वाली शोभायात्रा के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। जो, नई बस्ती सेंट्रल चौराहा से प्रारम्भ होकर शास्त्री मार्केट, रसूलपुर पार्क होते हुए वापस नालबंद चौराहा, आगा साहब की मस्जिद, हाजीपुरा, मौहम्मदपुर चौराहा, मौहल्ला दुली, गंज चौराहा, रामलीला चौराहा, कोटला चुंगी सर्विस रोड, मामा होटल से होती हुई नगला मिर्जा छोटा, नगला बरी चौराहा से 60 फीट रोड नारायण नगर के रास्ते, अंबेडकर छात्रावास सैलई पुलिया, सब्जी मंडी सैलई से होती हुई पुलिस कॉलोनी नगला मिर्जा बड़ा सर्विस रोड टीवीएस एजेंसी से बौद्ध नगर के रास्ते कोटला चुंगी चौराहे से नगला करन सिंह होते हुए अंबेडकर महाविद्यालय पहुंच कर सम्पन्न होगी। उसके उपरांत विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में उपस्थित वीरेंद्र कुमार ने बताया कि, अंबेडकर भवन नई बस्ती द्वारा फ्रेंड्स ग्लास पर एक विशाल मंच बनाकर अतिथियों का स्वागत सम्मान किया जाएगा।
धर्मेंद्र कुमार कपड़े वाले एवं अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि, नगर निगम द्वारा शोभा यात्रा मार्गों के दोनों तरफ झालरों से सजावट की जाएगी और रंगोली बनाई जाएगी। साथ ही उन्होंने, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं विद्युत विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों से शोभायात्रा मार्ग में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद बनाए रखने की मांग की है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से सोनू भारती , भागीरथ सिंह,लोकेश जाटव , भूप सिंह सूरज किरन सच्चिदानंद, अरविंद कुमार, वीरेंद्र कुमार, वीरेंद्र सुमन, राज किशोर, हरविलास सूर्य, रवि आनंद, नाथूराम जिमीपाल, बृजेश कुमार उर्फ बिट्टू, सुशील जाटव दीपक बौहरे, हरीश पहलवान भुवनेश चंद्र सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
Post Comment