×

आईटी सेल के जिला अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री राजवीर सिंह का स्वागत किया

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा/डीग गेट चौराहा आजाद मार्केट कार्यालय पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी आईटी सेल के जिला अध्यक्ष मोइनुद्दीन कुरैशी व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि राजवीर सिंह का स्वागत किया पार्टी की विचारधाराओं से अवगत कराया आने वाले समय में पार्टी को बहुत ही ऊंचाई पर ले जाना है 2027 में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को मुख्यमंत्री बनना है हमारे मंत्री गरीब मजदूर किसानों के मसीहा है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जांबाज सिपाहियों के अंदर हौसला बढ़ाया इसी तरह से पार्टी के अंदर आप लोग काम करते रहे एक दिन हमारे मंत्री को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता कैबिनेट मंत्री राजवीर सिंह ने आश्वासन दिया अगर कोई भी अधिकारी आपका काम ना करें तुरंत अपने पदाधिकारी को बताओ वह आपकी बात सुनेंगे और किसी भी तरीके से कोई दिक्कत आती है तो मैं आप लोगों के साथ खड़ा हूं मुझसे संपर्क करें मुझे बताएं कौन पदाधिकारी आपकी बात नहीं सुनता है कौन अधिकारी आपका काम नहीं कर रहा है,
आगे क्या करना है यह समय-समय पर मीटिंग के दौरान सभी कर्यकर्ताओं को बताया जाएगा ,बैठक के दौरान
महानगर अध्यक्ष मुजाहिद कुरैशी, विधानसभा अध्यक्ष मथुरा प्रेम कर्दम. अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष असलम कुरैशी शेरगढ़ वाले, एडवोकेट बंसीलाल, मुईन खान, आसिफ कुरेशी, भोलू पहलवान, वरिष्ठ पत्रकार फैसल कुरैशी, शोएब खान राशिद करैशी आसिफ नावेद कुरैशी दानिश शाहबाज खन
आकाश चंदू कुरैशी फरमान कुरैशी सलीम आसिफ मुल्लाजी शएब कुरैशी चंद मोहम्मद इमरान वसीम चंदा कुरैशी आजाद कुरेशी नन्हे मयां फुरकान अनस हुसैन कादर नाजिम फैजान आसिफ कुरेशी आशिद अली दिनेश ठाकुर राजेंद्र चौधरी पवन कुमार अमरसिंह राजू चौहान लाखन सिंह वीरपाल सचिन चौधरी आदि मौजूद रहे।

Previous post

सांसद की अध्यक्षता में दशा और दिशा को सुधारने के लिए बैठक आयोजित की गई

Next post

बारात में रूपये लुटाने को लेकर हुआ विवाद, विवाद ने पकड़ा तूल मोहल्ले में आकर जमकर चले लाठी डंडे 7 हुए घायल, पुलिस ने कराया मेडिकल

Post Comment

You May Have Missed