×

30 ई-रिक्शा सीज कर 1.35 लाख का जुर्माना

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित

फर्रुखाबाद। एआरटीओ द्वारा चलाये गये चेकिंग अभियान में कुल 30 ई-रिक्शा का चालान कर 1.35 लाख का जुर्माना लगाया गया है
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने चेकिंग अभियान चलायाद्य नगर में बस अड्डा¸ आईटीआई चौराहा¸ मसेनी चौराहा¸ सेन्ट्रल जेल चौराहा व अन्य स्थानों पर ई.रिक्शा को चेक किया गया जिसमे 30 ई.रिक्शा को कमियां पाये जाने पर सीज किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा 30 ई.रिक्शा को कमियां पाये जाने पर सीज करते हुये 1.35 लाख का जुर्माना तथा 34 हजार टैक्स लगाया गया।
सीएम योगी के निर्देशा पर अपंजीकृत एवं अवैध ई.रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान 1.अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचालित किया जा रहा है।

Post Comment

You May Have Missed