×

लापरवाही की दल दल में डूबता डॉ,राममनोहर लोहिया अस्पताल मरीजों को सुनलो सरकार।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्टर सौरभ दीक्षित।

फर्रुखाबाद /
यूपी के जनपद फर्रूखाबाद में राममनोहर लोहिया अस्पताल की हालत दिन बा दिन खस्ता होती जा रही है यहां आए दिन मरीजों की देखरेख में लापरवाहियां निकाल कर आ रही हैं डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में रजिस्ट्रेशन करवाने और परचा बावाने वाले मरीजों को काउंटर पर लम्बी कतार लग गई,
काफी दूर-दराज से आए मरीजों का हाल_बेहाल है मरीजों के उपचार के लिए जब तक पर्चा बनवा पाते है तब तक डॉक्टर अपनी ओपीडीपी से या तो राउंड पर चले जाते हैं या गायब हो जाते हैं
मरीज का कहना है डॉक्टर राम मनोहर चिकित्सालय का हाल बेहाल है
ग्रामीण क्षेत्र से लेकर दूरदराज से सुबह 8 बजे से लाइन में लगे हैं पर्चा नहीं बन पाया है और 10 बजे तक डाक्टर अपनी ओ पी डी मे उपस्थित नहीं होते हैं 10:30 से पहले कोई भी डॉक्टर अपनी ओपीडी में नहीं बैठता जब मरीजों की भीड़ उमड़ती है तो डाक्टर साहब राउंड लेने का बहाना बना कर ओपीडी से रफूचक्कर हो जाते हैं।

Post Comment

You May Have Missed