मार्ग दुर्घटना में वृद्ध की दर्दनाक मौत मचा कोहराम।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
यह मार्ग दुर्घटना कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में बृहस्पतिवार को नहर रोड पर घटी जिसमें बाइक पर पीछे बैठे वृद्ध व्यक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि थाना क्षेत्र कम्पिल के गांव हजियापुर मजरा हकीकतपुर निवासी 65 वर्षीय रामलाल दुर्घटना का शिकार होकर मौत के काल में समा गए।
परिवार वालों ने बताया कि रामलाल कायमगंज में पशु चिकित्सालय के पास स्थित प्रयाग मेडिकल स्टोर पर नौकरी करते थे। वही जाने के लिए घर से निकले थे गांव में ही उन्हें उन्हीं के गांव का निवासी अवनेश पुत्र छेदा लाल सक्सेना बाइक से परचून का सामान लेने के लिए कायमगंज जाता हुआ मिला उसी की बाइक पर कायमगंज आने के लिए पीछे बैठ गए।अवनेश बाइक चलाकर जैसे ही कैनाल रोड पर रेलवे अंडरपास से कुछ पहले ही नरैनामऊ के लगभग सामने पहुंचा। वैसे ही विपरीत दिशा से मोरम लोड अशोक लीलैंड डंपर संख्या एमपी 7 जेड एम 8104 आ गया। डंपर की टक्कर लगने से बाइक असंतुलित हो गई। लगे जोरदार झटके के कारण बाइक पर पीछे बैठा रामलाल उछलकर डम्पर के पहिए के नीचे गिरकर बुरी तरह कुचल गया। उसके पूरे शरीर के टुकडे जैसे होकर चिथड़े हो गए। काफी मात्रा में खून बहकर वहीं सड़क पर पड़ा दिखाई दे रहा था। किंतु सहयोग से बाइक चालक अवनेश छटक कर दूसरी ओर गिरा था। इसलिए उसे केवल हल्की चोट आई। वही उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पर मृतक की रोती बिलखती पत्नी शीला देवी तथा पप्पू, अनिल, सुधीर, व अनिल चारों बेटे तथा अन्य गांव वाले घटना स्थल पर पहुंचे वहीं सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा, क्राइम इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने हमराह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया साथ ही डंपर को कब्जे में ले लिया जबकि दुर्घटना के बाद मौका पाकर घबराए डम्पर चालक डंपर छोड़कर पहले ही भाग चुका था।
Post Comment