पोस्ट ऑफिस में सीबीआई की रेड ,सूत्रसीबीआई की एंटी करप्शन विंग द्वारा रेड किये जाने की ख़बर
पोस्ट ऑफिस में सीबीआई की रेड ,सूत्रसीबीआई की एंटी करप्शन विंग द्वारा रेड किये जाने की ख़बर
।बुलंदशहर।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद बुलंदशहर में सीबीआई की गाज़ियाबाद यूनिट द्वारा बताई जा रही छापामार कार्रवाई की गई है।रिटायर फ़ील्ड ऑफिसर समेत 8 से अधिक कर्मचारियों पर बिल पास करने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप बताया गया है।सूत्रों के मुताबिक टीम ने परिसर को बंद कर दिया और पूछता शुरू कर दी।पूरा मामला बुलंदशहर नगर में स्थित पोस्ट ऑफिस का।
Post Comment