×

आंधी तूफान के साथ जमकर हुई बारिश से किसानों की फसलें हुई बर्बाद।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित

फर्रुखाबाद/जनपद मे आंधी तूफान के साथ जमकर हुई बारिश किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई, आंधी तूफान का कहर अयेसा बरपा तूफान पत बारिश से खेतों में खड़ी फसलों का भारी नुकसान हो गया जिस कारण किसानों में मायूसी छा गई,
तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ टूट कर विद्युत के पोल पर गिर गए जिस कारण जनपद में कई इलाकों में अंधेरा छा गया विद्युत व्यवस्था चरमरा गई ,किसानों की की पक्की फसलें बर्बाद होने से किसान सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं ,
वही कादरी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका परिषद का बोर्ड लगा था जो उखड़कर क्षतिग्रस्त हो गया पास में वाहन धुलाई सेंटर पर एक चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर खड़ी हुई थी एकभारी भरकम पेड गिरने से कर क्षतिग्रस्त हो गई
पास में ही बने अस्पताल के बाहर मरीजों के तीमारदार खड़े थे अगर पेड़ उन पर गिर जाता तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।
बीती रात आए आंधी तूफान से मोहल्ला भाऊटोला में पीपल का पेड़ एच,टी विद्युत के पोल पर गिर गया विद्युत का के पोल टेडे़ हो गए कल रात से अभी तक विद्युत विभाग सप्लाई सही
करने में जुटा हुआ है बिजली ना आने से मोहल्ला वासियों के मोबाइल फोन डिस्चार्ज पैड हैं बिजली ना आने से सबसे ज्यादा समस्या पानी की हो गई है आम नागरिक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
तूफान और तेज बारिश से राहत की सांस ज़रूर मिली है।

Post Comment

You May Have Missed

preload imagepreload image