×

नांक छिनकना यूवक को पड़ा भारी 5 लोगों ने जमकर लाठी डंडो से मारा पीटा,पुलिस ने कराया दो लोगों का मेडिकल

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव इजौर निवासी रोहित व मोहित पुत्रगण रामशरण को पुलिस इलाज व मेडिकल के लिए अस्पताल लायी जहाँ उपचार के दौरान रोहित ने बताया कि हमारे पड़ोस के लोगों ने हमारे ऊपर गेट पर नांक छिनकने का आरोप लगाया और गाली गलौज करने लगे मेरी माँ वीना देवी उन लोगों को समझाने गयी तो उन लोगो ने उनके बाल पकड़ लिए और गन्दी गन्दी गालिया दी बिरोध करने पर हमें और मेरे भाई मोहित को लाठी डंडो से मार पीट कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Previous post

मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने गांव कि ग्रामीणों से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की पुष्टि की

Next post

खेल के मैदान से दबंगो ने बच्चों की गिल्ली उठा ली मांगने पर दबंगों ने बच्चे को मारा पीटा, पुलिस ने कराया मेडिकल

Post Comment

You May Have Missed