अज्ञात तत्वों के द्वारा रेलवे ट्रैक पर डाला गया लकड़ी का बोटा ट्रेन के इंजन में फंसा, बड़ी घटना होने से बची
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर भटासा स्टेशन के पास लगभग 300 मीटर की दूरी पर एक लकड़ी का बोटा देर रात अज्ञात तत्वों के द्वारा ट्रैक पर डाल दिया गया जब ट्रेन संख्या 05389 कासगंज फर्रुखाबाद पैसेंजर स्पेशल ट्रैक से गुजरी तो पायलट ने एक लकड़ी का बोटा ट्रैक पर पड़ा हुआ देखा उसने तत्काल ट्रेन को रोकने का प्रयास किया जब तक ट्रेन रुक पाती लकड़ी का बूटा इंजन के अगले हिस्से में फस गया काफी आर्थिक प्रयास के बाद जब लकड़ी का बोटा नहीं निकला तो कायमगंज भटासा स्टेशन के पूर्व गेट मैन ने लोहे की राड से ट्रेन के इंजन में फंसा हुआ बोटा निकाला इसके बाद ट्रेन आगे बड़ी और ट्रेन के पायलट ने लकड़ी के बोटे को शमशाबाद स्टेशन के हवाले कर दिया वहीं सुबह पहुंची आरपीएफ के एसआई ओमप्रकाश मिना ने डॉग स्क्वॉड के साथ ट्रैक का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया मामले की जाँच की जा रही है।
Post Comment