×

राजमिस्त्री और मजदूर की दीवार में दबकर मौत

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट के, के/संजीव सक्सेना।

फर्रूखाबाद/ थाना क्षेत्र कादरीगेट में राघव दुवे के प्लाट के निर्माण का कार्य चल रहा था तभी पड़ोस में बने मकान की दीवाल गिर गई जिसमे मकान निर्माण करने वाले राज मिस्त्री समेत 4 लोगों के दवने की आशंका थी. लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर विर्गेड की टीम ने जेसीबी से वाचाव कार्य शुरू किया और दो मजदूरों को निकाल कर जिला अस्पताल भेज दिया डाक्टर प्रमोद ने इशरत व रंजीत को मृत घोषित कर दिया. जिलाधिकारी के निर्देश पर अभी भी जेसीबी से तलाश की जा रही है कोई मलवे में दवा तो नहीं है.
एक मजदूर अपने आप निकल कर चला गया था. मिस्त्री की तलाश की जा रही है।

Post Comment

You May Have Missed