×

रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षो मे चले जमकर लाठी डंडे 5 लोग घायल, पुलिस ने कराया सभी का मेडिकल

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल नगर के मोहल्ला माँझगांव पूर्व निवासी चन्दन, साहिल, खालिद, वारिस अली व हाशिम को पुलिस मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लायी जहाँ इलाज के दौरान एक पक्ष से चन्दन व साहिल ने बताया कि मेरी दुकान पर खालिद, वारिस व हाशिम जो हम लोगों ने वी सी डाली थी उसके रूपये लेने आये तो मैंने कहाँ कि रूपये सुबह ले लेना मैंने रूपये एजेंट को दे दिये है इसी बात ये लोग गालिया बकने लगे और कहा कि रूपये हमें अभी चाहिए ग़ालियों का बिरोध करने पर इन लोगों ने लाठी डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया वहीं दूसरे पक्ष से घायल खालिद, वारिस व हाशिम ने बताया कि हमने अपने वी सी के रूपये मांगे तो चन्दन व साहिल बोले कि हमने रूपये तुम्हारे खाते मे डाल दिये है मैंने कहाँ कि मेरे खाते मे रूपये नहीं आये है मेरा खाता चेक कर लो इसी बात पर उक्त दोनों अकड़ने लगे गालियां बकने लगे बिरोध करने पर उक्त दोनों व इनके अन्य लोगों ने लाठी डंडो से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Previous post

सेंट मैरी सीनरी सेकेंडरी स्कूल मैं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Next post

त्योर बम्बे मे बंद बोरी मे मिली युवती की लाश, मौके पर पहुंची पुलिस, युवती के शव की पहचान कराने मे जुटी पुलिस, शव को पुलिस ने शव गृह भेजा

Post Comment

You May Have Missed