×

मंदिर में दर्शन करने आए ढाबा संचालक से बाबा के भेष में आए बदमाशों ने लुटे 85 हजार रुपये

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। सफियापुर के निकट नाला के पास स्थित मंदिर में दर्शन करने आए ढाबा संचालक को बाबा के भेष में आए बदमाशों ने ढाबा संचालक से 85 हजार रुपये की लूट कर ली। बदमाश चार पहिया वाहन से सवार होकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं लग सका। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिलपई निवासी रक्षपाल यादव का गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सफीपुर जप्ती के निकट जीटी रोड के किनारे ढाबा है। रक्षपाल ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह मंगलवार सुबह अपने गांव से स्नान कर दुकान पर जा रहा था। तभी सफियापुर के निकट नाला के पास स्थित शिव मंदिर में अपनी बाइक को खड़ा करके पूजा अर्चना करने लगा। अचानक बाबा के भेष में बदमाशों ने पीछे से दबोच लिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। जेब में रखे 85 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। बताया कि रुपये किराना व्यापारी को देने के लिए लाया था। मंदिर के पास घटना हो जाने से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी।

Previous post

पुलिस अधीक्षक कन्नौज ने 20 चौकी प्रभारियों सहित 26 उपनिरीक्षक की तैनाती में किया फेरबदल

Next post

सात साल पहले किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पॉक्सो कोर्ट ने दोषी को सुनाई 22 साल की कठोर कारावास की सजा

Post Comment

You May Have Missed