×

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्याएं

ईस्ट इंडिया टाइम्स/कुलदीप दुबे

इटावा,उ0प्र0। राज्य महिला आयोग की सदस्य माननीय श्रीमती पूनम द्विवेदी ने महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए सिंचाई गेस्ट हाउस सभागार में महिला जनसुनवाई करते हुए पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना।
मा0 सदस्य ने महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं/ शिकायतों से रुबरू होते हुए कहा कि समस्याओं से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को त्वरित न्याय देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिससे महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके हक के प्रति सजग किया जा सके और उन्हें सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों का भी दायित्व बनता है कि वे महिलाओं एवं बालिकाओं की छोटी-बड़ी शिकायतों को गम्भीरता से लें और त्वरित कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाना सुनिश्चित करें, जिससे समस्याओं से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को न्याय के लिए इधर- उधर भटकना न पड़े और उनका मान-सम्मान प्रत्येक दशा में कायम रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी बहन- बेटियों के मान सम्मान को बनाये रखने के लिए उनकी सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबर का संचालन कर रही है। यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी महिला एवं बालिका के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करता है तो वह बे-झिझक इन टोल फ्री नम्बर का उपयोग कर शिकायत कर सकती है। यदि उनको समय से न्याय नही मिलता है तो वे राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज करा सकती है। ऐसे प्रकरणों पर निश्चित ही महिला आयोग से समस्या से पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं को न्याय मिलेगा।
उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जो बच्चे चौराहे पर भीख मांगते है उनकी सूची बनाकर प्रस्तुत की जाए एवं उन बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा जनसुनवाई की बैठक के दौरान अधिकारी अपने पिछले कार्यों के बारे में अवश्य बताएं एवं लिखित में लेकर आए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से पूछा कि डी0बी0टी0 के अंतर्गत कितने बच्चों को कपड़े, जूते, मोजे आदि से लाभान्वित किया गया। उन्होंने संबंधित से कस्तूरबा विद्यालय एवं रसोइयों के बारे में पूछा। उन्होंने पूछा कि अब तक कितने विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बाल कल्याण समिति से बाल विवाह के प्रकरणों एवं उन्हें कैसे रोका गया उसकी डिटेल मांगी। उन्होंने कहा कि वह जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगी। उन्होंने अस्पताल में महिला की सुरक्षा को लेकर प्रश्न किया, उन्होंने कहा कि महिला अस्पताल में रात के समय सुरक्षा ज़रूरी है। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी से विधवा पेंशन एवं सामूहिक विवाह योजना के बारे में पूछा। उन्होंने श्रम विभाग अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पिछले तीन महीनों में जितने भी लोगों को एवं महिलाओं/बेटियों को लाभान्वित किया गया है उनकी सूची बनाकर जमा कराएं।
उन्होंने विशाखा कमेटी की स्थिति के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि जनपद में कितनी विशाखा कमेटी गठित हैं एवं कितनी सक्रिय है। उन्होंने कहा कि अगली बार जनसुनवाई के समय विशाखा कमेटी को लेकर एक अलग बैठक की जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, सी0ओ0 सिटी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह, श्रम आयुक्त श्रीमती श्वेता गर्ग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार शशि सहित संबंधित अधिकारी एवं पीड़ित महिलाएं आदि उपस्थित रहे।

Previous post

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण ऑनलाइन फीडिंग, वाणिज्य विभाग , विद्युत विभाग की आर0सी0 मिलान में अनियमिताए मिलने पर स्पष्टीकरण के दिय आदेश

Next post

कन्नौज शहर में एक होटल में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग जलता गैस सिलेंडर बाहर फेंकने से आग ने दो बाइक और एक स्कूटी को किया राख

Post Comment

You May Have Missed