सीडीओ ने किया टीबी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीम का उत्साह वर्धन
टीबी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सीडीओ ने किया सम्मानित

फिरोजाबाद । राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आईएएस शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में सम्मान समाहरोह आयोजित किया गया। जिसमें, टीबी के क्षेत्र में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में टीबी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी आईएएस शत्रोहन वैश्य ने विकास भवन सभागार में आस्था तोमर, मनीष यादव, मनोज कुमार, शिव प्रभु, ऋषि मिश्रा, प्रमोद कुमार, प्रशान्त वर्मा, भारत भूषण, अभिषेक सोलंकी, बलराम, अशोक कुमार, प्रवेश कुमार, दिनेश यादव, कमरुल व अन्य टीबी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला क्षय रोग अधिकारी ब्रजमोहन सिंह एवं अपर जिला सांख्यकी अधिकारी अरविंद राजपूत सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Post Comment