शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान में वितरित की गई फाइलेरिया की दवाई हुआ गोष्टी का आयोजन, रोगों के बारे में दी गई जानकारिया
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान में वितरित की गई फाइलेरिया की दवाई हुआ गोष्टी का आयोजन, रोगों के बारे में दी गई जानकारिया
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान में फाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। छात्राओं को दवाई वितरित गई।संवाददाता,कायमगंज।
गुरुवार को शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान में फाइलेरिया मुक्त अभियान की और से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में छात्र व छात्राओं को फाइलेरिया के बारे में जागरुक किया गया। वहीं फाइलेरिया रोग से बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई। गोष्ठी में मलेरिया इंस्पेक्टर डा. नरजीत कटियार, डाण् जितेन्द्र बहादुर व डा. नरजीत कटियार मौजूद ने संगोष्ठी का आयोजन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सीएचसी से आये रामनरेश, महाविद्यालय की प्राचार्या डाण् वेणू सिंह, विद्यालय के सन्तोष शर्मा, शिल्की मिश्रा, ममता सिंह, लक्ष्मी गंगवार, कमला देवी, विकास श्रीवास्तव, रश्मि गंगवार, रीना बाथम, विजय कुमार, तान्या गंगवार, सुरभि श्रीवास्तव आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Post Comment