फेशियल अटेंडेंस में दिक्कतों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने किया विरोध
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान





कायमगंज/फर्रुखाबाद
रूटौल स्थित बिजली उपकेंद्र पर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के दर्जनों पदाधिकारी और कर्मचारी जमा हो गए। इन कर्मचारियों ने फेशियल अटेंडेंस को लेकर आ रही समस्याओं को अपनी बात रखी और बायोमेट्रिक व्यवस्था की मांग की।
बुधवार को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के आधा सैकड़ा से अधिक पदाधिकारी और कर्मचारी रूटौल बिजली उपकेंद्र पहुंचे और परिसर में दरी बिछाकर बैठ गए। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उपकेंद्रों पर कार्यरत लगभग 60 फीसदी संविदा कर्मियों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं। ऐसे में फेशियल अटेंडेंस दर्ज करने में उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि विभाग और ठेकेदार कंपनी की ओर से न तो स्मार्टफोन दिया गया है और न ही मोबाइल सिम उपलब्ध कराई गई है। जिससे कई बार उपस्थिति दर्ज ही नहीं हो पाती। उन्होंने उपकेंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन लगाए जाने की मांग उठाई।
कर्मचारियों ने 8 घंटे की निश्चित ड्यूटी और हर माह 26 कार्य दिवस तय किए जाने की भी मांग की। इस दौरान अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले वह जिला मुख्यालय पर अधीक्षण अभियंता को भी इस मुद्दे पर ज्ञापन दे चुके हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान संघ के अध्यक्ष रामकिशन के साथ नावेद, श्याम सिंह, अनुज गौतम, महेंद्र पाल, संजीव, मुईनुद्दीन, हृदेश कुमार, सौरभ, राहुल, भोला, राजवीर, प्रशांत, हृदेश, राजकुमार समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।


Post Comment