×

गंगा कटान से सैकड़ो बीघा फसल नष्ट, लाखों का नुकसान


कंपिल/फर्रुखाबाद
गंगा के जलस्तर मे तेजी से गिरावट आई है। जिससे गांवो व खेतों में भरा बाढ़ का पानी वापस गंगा मे लौट गया है। गिरते जलस्तर के कारण गंगा का कटान तेजी से हो रहा है। जिससे दो गाँवो की करीब तीन सौ बीघा खेती गंगा में समा गयी है।
क्षेत्र के गाँव सिंघनपुर मे गंगा तेजी से कटान कर रही है। जिससे गाँव के पूरन की 15 बीघा, शशि की 12 बीघा, नबाब की 40 बीघा, फुल्लू की 20 बीघा, उस्ताद की 17 बीघा, रामनिवास की 14 बीघा, महाबीर की 22 बीघा, उदयवीर की 15 बीघा, गाँव पथरा मई निवासी सरदार हरिजीत सिंह की 40 बीघा, उधम सिंह की 3 बीघा, म्यान सिंह की 15 बीघा, सुखराम की 10 बीघा, देव सिंह की 5 बीघा जमीन कटान से इसी साल गंगा मे समा चुकी है। जिससे ग्रामीण परेशान है।

Post Comment

You May Have Missed