भारत माता के जयकारों के साथ युवाओं ने ठठिया तिराहे पर फूंका आतंकवाद का पुतला
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार




कन्नौज। जम्मू कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी में आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या किये जाने की वारदात के बाद पूरे देश में उबाल और गुस्सा चरम सीमा पर है।
इसीको लेकर गुरुवार की शाम 7.30 बजे के लगभग ठठिया कस्बे के युवाओं ने आतंकवाद का पुतला जलाते हुये जमकर नारेबाजी की। जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसारन घाटी में बीते मंगलवार की दोपहर निर्दोष पर्यटकों के साथ खूनी खेल खेला गया। आतंकियों ने इस खूनी खेल में 27 लोगों कि जान ले ली, जबकि कई लोग घायल भी हुए।
आतंकियों की इस कायराना हरकत से पूरे देश में लोगों में आक्रोश साफ नजर आ रहा है।
बुधवार की सायं 7 बजे के करीब युवाओं का हुजूम ठठिया तिराहे पर एकत्र हुआ। युवाओं का हुजूम पाकिस्तान का पुतला लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए ठठिया कस्बे के मुख्य गलियों से होते हुए ठठिया तिराहे पर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन कर युवाओं ने आतंकवाद का पुतला जलाया। इस दौरान भारत माता की जय,आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन मे शैलेन्द्र तिवारी, राकेश तिवारी, पंकज अग्निहोत्री, उमेश वाजपेई, चन्दन गुप्ता,गगन अग्निहोत्री, अनुराग शुक्ला, ललित राठौर,करन राठौर, दिपांशु दिक्षित, आदित्य राठौर, विकास यादव, हरीश राठौर, शिवा अग्निहोत्री, हरीश सोनी, राजकुमार गौतम, अभिनाश यादव, मोहन शर्मा आदि युवा मौजूद रहे।


Post Comment