आईएमए,एवं सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक पार्टियों ने आंतकी हमले में मारे गये पर्यटकों को दी श्रद्वाजली
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल





फिरोजाबाद। सुहागनगरी में जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आंतकी हमले में मारे गये पर्यटकों को आईएमए, सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक पार्टियों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्वांजली अर्पित की। साथ ही केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
शनिवार को आईएमए अध्यक्ष डा. पूनम अग्रवाल के नेतृत्व में डाॅक्टरों ने जिला अस्पताल से कैंडिल मार्च निकाला। डाॅक्टर हाथों में कैंडिल लेकर आंतकवाद का खात्मा करने की मांग कर रहे थे। कैंडिल मार्च जिला अस्पताल से प्रारम्भ हुआ, जो कि सुभाष तिराहे पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। आईएमए के पदाधिकारियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगांव मे आंतकी हमले में मारे गये पर्यटको को भावभीन श्रद्वांजली अर्पित की। इस दौरान डा. एसपीएस चैहान, डा. रमाशंकर सिंह, डा. रामकुमार गुप्ता ईएसआई, डा. दीपक गुप्ता, डा. मनोज जिंदल, डा. पंकज अग्रवाल, डा. गौरव अग्रवाल, डा. उपेंद्र गर्ग, डा. दीपक अग्रवाल, डा. अविनाश पालीवाल, डा. अविनाश अगोर, डा राहुल जैन, डा. रचना जैन, डा. सारिका अग्रवाल, डा. रेनू गुप्ता, डा. राजीव अग्रवाल, डा. पुरूषोत्तम भाटिया आदि मौजूद रहे। वहीं द्रविड जन कल्याण महासभा, नारायण दिव्यांग सेवा समिति और कांग्रेस पार्टी द्वारा कैडिल मार्च निकालकर पहलगांव में मारे गये पर्यटको को भावभीन श्रद्वांजली अर्पित की।


Post Comment