बाइक व साईकिल की भिड़ंत मे बाइक सबार हुआ गंभीर घायल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद कासगंज के थाना पटियाली के गांव चौकी अतनपुर निवासी शिवम (22) अपने साथी इल्ला (20) के साथ कम्पिल आ रहा था जब वह रुदायन व कम्पिल मार्ग पर था तभी उसकी बाइक साईकिल सबार से टकरा गई टक्कर लगते ही शिवम गिरकर गंभीर घायल हो गया व उसके साथी इल्ला के छुटपुट चोट आई। गंभीर घायल शिवम को लोगों ने सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद शिवम को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post Comment