ज़हरीले सांप के जोड़े ने डाला ग्रामीण के घर डेरा, परेशान ग्रामीण ने बुलाया सपेरा,वह बीन बजाकर पकड़ने का कर रहा प्रयास
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
इजौर के मजरा उलियापुर में सांपों के जोड़ो ने ग्रामीण के घर डेरा डाल लिया है। डर से परिजन घर में सो नहीं पा रहे है। मजबूर होकर ग्रामीण व परिजन रात सड़क पर सोने के मजबूर है। सूचना के बाद भी वन विभाग से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा।
कोतवाली क्षेत्र के इजौर गांव के मजरा उलियापुर निवासी महेश राजपूत ने डेढ़ साल पहले गांव में नया मकान बनवाया था। इस घर में वह अपनी पत्नी के साथ रहते है। करीब 10 दिन पहले उसकी पत्नी ने सांप के जोड़े को बरामदे में देखा तो वह घबरा गईं। उसने यह बात अपने पति व अन्य परिजनों को बताई। इस पर सभी हैरान रह गए। परिजनों के मुताबिक उस वक्त सांप के जोड़े को सभी ने वहां से भगा दिया लेकिन कुछ देर बाद सांप का जोड़ा फिर बरामदे में पहुंच गया। लोगो ने भगाने की काफी मशक्कत की लेकिन वह वहां से नहीं भागे। परिजनों का कहना है वह किसी को परेशान नहीं कर रहा है लेकिन परिजन भयभीत है। उन्हे रातों में नींद नहीं आ रही है। उनकी निगाहे उस तरफ ही लगी रहती है। घर में दस दिन बीत गए है। परिजन न सही से खा पा रहे है न सो पा रहे है। हर समय सांप के बारे में भी सोचते रहते है। इस कारण वह घर के अंदर नहीं जा रहे है। घर के बाहर गली में चारपाई डाल कर रहते है। मामले की जानकारी मंगलवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई। वहां से परिवार को कहा गया संबंधित क्षेत्र के वन विभाग को अवगत कराए। वन विभाग के दरोगा सर्वेश तोमर ने नवाबगज क्षेत्र के हल्का इचार्ज को अवगत कराया है। जब वन विभाग से कोई नहीं पहुंचा तो परिवार ने सपेरे को बुलाया है। वह बीन बजाकर सांप को बिल से निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। क्षेत्र में इस बार सांप से मौत होने की घटनाओं में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। यदि देखा जाए झब्बूपुर में सांप काटने से एक महिला व युवक की मौत हो चुकी है।
Post Comment