×

व्यापारियों नेताओँ की प्रांतीय अध्यक्ष ने नहीं सुनी समस्याएं, नाराज व्यापारियों ने दिया इस्तीफा

कायमगंज/फर्रुखाबाद
व्यापारियों नेताओँ की प्रांतीय अध्यक्ष ने समस्याएं नहीं सुनी तो नाराज व्यापारियों नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया।
नगर के एक गेस्ट हाउस में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल की मौजूदगी में हुई। बैठक में व्यापार मंडल के संगठनात्मक चुनाव व सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा हुई जिसमें कहा गया व्यापार मंडल एक लाख प्रांतीय सदस्य, दस हजार व्यापारिक सैनिक तैयार करेगा। बैठक में कहा गया व्यापार सरकारी तंत्र के उत्पीड़न से परेशान है। उन्होंने कहा सप्ताहिक बंदी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। शापिंग माल व आनलाइन शापिंग हर समय चालू रहती है जबकि रिटेल बाजार बंद रहता है। यह दो तरह की व्यवस्था गलत है। उन्होंने कहा व्यापारी सम्मान की रक्षा के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा। बैठक में उस वक्त विरेध की स्थिति बन गई। जब युवा जिलाध्यक्ष सुबोध उर्फ मंशाराम गुप्ता ने आरोप लगाया कि बैठक में उनके द्वारा व कुछ व्यापारियों ने व्यापारियों की समस्याए बताई तो प्रांतीय नेता के द्वारा समस्या का समाधान तो दूर समस्याओं को ही अनसुना कर दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे संगठन से जुड़ने का कोई मतलब नहीं है। यदि वह अपने नेता के सामने समस्या नहीं बताएंगे तो ऐसे संगठन से जुड़ने का क्या मतलब रहा। उन्होंने कहा कि वह युवा जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे है। उनके साथ कई लोग शामिल है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, जिलाध्यक्ष मनोज कौशल, व्यापारी नेता संजय गुप्ता, अमित सेठ, रश्मी दुवे, मधु गंगवार, जितेन्द्र रस्तोगी, संजय गंगवार, संजीव अग्रवाल, कमलेश भारद्वाज, कन्हैयालाल, बबलू राठौर,बबिता वर्मा,आरती कश्यप, रीतू राजपूत, लक्ष्मी राठौर आदि रहे।

Post Comment

You May Have Missed