नगर में धूमधाम से निकली बाला जी महाराज की शोभा यात्रा व बाबा श्याम निशान यात्रा, जगह जगह हुआ स्वागत*
कायमगंज/फर्रुखाबाद नगर में धूमधाम से बाला जी महाराज की शोभा यात्रा व बाबा श्याम निशान यात्रा निकली गई। भक्तिमय गीतों पर जमकर झूमे भक्त।बुधवार रात बाला जी महाराज भक्त मेला एवं श्याम संकीर्तन कार्यक्रम के तहत नगर के शिवाला भवन से बाला जी महाराज शोभायात्रा एवं बाबा श्याम निशान यात्रा का शुभारंभ उद्योगपति लक्ष्मीनारायण अग्रवाल व बाला जी के दीवाने परिवार के पदाधिकारी पीयूष अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर आरती उतार कर की। इसके बाद शोभायात्रा का शुभारंभ शिवाला भवन से हुआ। यात्रा में भगवान गणेश, बाला जी महाराज, बाबा खाटू श्याम की झांकिया शामिल रही। शोभायात्रा में सैकड़ो महिलाए व पुरुष बाला जी महाराज के केसरिया ध्वज व श्याम बाबा के निशान लेकर आगे बढ़े। भजनों पर भक्त जमकर झूमे। कई किलोमीटर लंबी इस शोभायात्रा का जगह जगह फूलों से स्वागत हुआ। यह यात्रा गंगादरवाजा, गल्ला मंडी, मुख्य चौराहा, लोहाई बाजार, श्यामागेट, बजरिया, तहसील रोड, पुलगालिब तिराहा, चिलांका, पटवनगली, भूसा मंडी चौराहा, पृथ्वीदरवाजा, ट्रांसपोर्ट चौराहे हुए जटवारा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस पर जाकर संपन्न हुई। इस दौरान राजीव गुप्ता, मुकेश दुबे, अमित अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अनुराग गोयल, वैभव सिंघल, प्रियंका अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, शुभी गोयल, आयुष गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, मोहित दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
Post Comment