×

कायमगंज कटिया मार्ग पर पकड़ा तम्बाकू लदा ट्रक, थामे नहीं थम रही जीएसटी चोरीप्राइवेट बस में मिला बिना बिल का माल


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद


कायमगंज कटिया मार्ग पर जीएसटी विभाग ने बिना ई वे बिल के तंबाकू से लदा ट्रक पकड़ा। थामे नहीं थम रही जीएसटी चोरी। विभाग पकड़गे बिना ई बे विल के पकड़े गए ट्रेक से वसूलेगा जुर्माना। ईवे बिल जनरेट न हो इसलिए शातिर काट रहे 50 हजार से कम का बिल।
गुरुवार रात जीएसटी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि बिना ईवे बिल के एक तंबाकू लदा से ट्रक कायमगंज से जौरा के रास्ते कंपिल जा रहा है। विभाग हरकत में आया। विभाग के एसी अभिषेक मिश्रा व सहायक आयुक्त रामनरेश टीम के साथ कायमगंज पहुंचे। जहां कायमगंज कटिया मार्ग पर उन्होंने तंबाकू से भरा ट्रक संख्या यूपी 76 टी 795 पकड़ लिया। टीम उसे मंडी समिति ले आई। टीम ने ट्रक के चालक उपेंद्र कुमार से प्रपत्र मांगे तो पता चला कि यह तंबाकू लदा ट्रक यूपी पंजाब ट्रांसपोर्ट का है जो ट्रांसपोर्टर सतीश यादव व जावेद का नाम सामने आया। टीम ने प्रपत्रों की गहनता से जांच की तो चौकाने वाला मामला सामने आया। ट्रक का मंडी शुल्क जनपद एटा के अलीगंज से कटा मिला लेकिन गाड़ी कायमगंज पकड़ी है। इस पर टीम माथा ठनका और उन्होंने गहनता से जांच की तो सामने आया गाड़ी चंढ़ीगढ़ जा रही थी जिसमें चार फर्म के अलग अलग माल इंगित किए गए थे जो 50 हजार से कम के थे जो आधार से माल बाहर प्रांत भेजा जा रहा था। ट्रक के बिल में खदा ओरझा व कच्ची तंबाकू नस दाना का जिक्र किया गया था। बारिश के कारण टीम ने माल को नहीं खोला। टीम को शक हो सकता है कि इसमें अन्य बैराईटी तो नहीं है। क्योकि तंबाकू की बैराइटी के अलग अलग रेट अंकित है। एसी ने बताया कि चार फर्म के प्रपत्र मिले है जिसमें जनपद एटा के अलीगंज के अशोक ट्रेडर्स का 46 हजार 6 सौ 56 रुपए का बिल कटा है यह माल शारदा ट्रेडर्स चंडीगढ़ जा रहा है। इसका मंडी शुल्क अलीगंज का है। ऐसे में गाड़ी यहां पकड़ी है। ईवेविल न काटना पडे इसलिए चारो फर्म का 50 -50 हजार का कम बिल दर्शाया गया है। अनुमान लगाया गया कि यह माल कायमगंज से लोड हुआ है लेकिन मंडी शुल्क अलीगंज से काटा गया है। इसको लेकर विभाग जांच कर रहा है। तंबाकू लदा ट्रक पकड़ने जाने के बाद जीएसटी विभाग से ट्रांसपोर्टर ने मोबाइल से सम्पर्क किया है लेकिन अभी वह सामने नहीं आया है। न ही फर्म के लोग सामने आए है। इनके सामने आने पर और स्थिति साफ होगी।
गुरुवार को तंबाकू लदा ट्रक पकड़े जाने के बाद टुबैकों सिटी में एक बार फिर हलचल मच गई है। कायमगंज में राज्य कर, डीजीजीआई, एसआईबी, सीजीएसटी डेरा डाल चुकी है। यहां पर कई फर्म रडार पर है। कई फर्म की जांच चल रही है। यहां मामला जब उजागर हुआ था जब जुबैर का नाम का व्यक्ति जीएसटी की रडार पर आया था। विभाग ने उस पर होमवर्क किया। इसके बाद परद दर परत सामने आ गई। विभाग ने जीएसटी चोरी के संबंध में मुकद्मा दर्ज कर जुबैर को जेल भेजा। इसके साथ शामिल सुखवीर व अन्य लोग भी जेल भेजा। जबकि जनपद अलीगंज के एक शातिर ट्रांसपोर्टर का नाम भी सामने आया। टीम तलाश करती रही। बताया गया कि इसका नेटवर्क बेहद बड़ा है। इसको सबका लीडर कहा जाता है। तब से टुबैकों सिटी में छापो का दौर चलता रहा। इधर बीते माह कुबेरपुर स्थित वेदिका ट्रेडिंग कंपनी, पितौरा मार्ग आरआर अग्रवाल, चिलांका साबित्री टुबैको के यहां छापा मारा था। जबकि कानपुर से सीजीएसटी टीम के कमिश्नर गौरीशंकर सिन्हा, एडिशनल कमिश्नर पीके सिंह ने हुसैन ट्रेडर्स, फलक सेल्स कारपोरेशन आदि फर्म पर छापा मारा था जिसमें काफी गड़बड़झाला मिला था। इससे पहले भी कई फर्म के यहां छापा पड़ चुका है। बीते सालों में यहां कई सौ करोड की चोरी पकड़ी जा चुकी है। बीते दिनों में गाजियाबाद, मथुरा, कासगंज क्षेत्र में कायमगंज की तंबाकू से लदी गई गाड़िया पकड़ी जा चुकी है। जिसमे जांच हुई और लाखों का जुर्माना भी हुआ। टुबैकों सिटी में तंबाकू का सबसे बड़ा कारोवार है। तंबाकू से हजारों लोग रोजगार से जुड़े है लेकिन कुछ लोग इस कारोबार को गृहण लगाए है। इस कारोबार में शामिल कायमगंज के अलावा पड़ोसी जनपद एटा के अलीगंज का मास्टर माइंड भी बिना टैक्स माल ढोने को लेकर जुगत भिड़ाए रहता है। बताया गया कि यह सब एक दूसरी की मुखविरी कर अपना बर्चस्व कायम करने की जुगत में रहते है एक दूसरे की तंबाकू गाड़िया पकड़वाने में पीछे नहीं रहते है। यह तनातनी यहां टुबैकों सिटी में ईमानदारी से कार्य करने वाले के लिए मुसीबत बन गई है। उनका कहना है कि ऐसे लोगो पर तो कठोर कार्रवाई की जाए। तंबाकू में जीएसटी चोरी को कैसे अंजाम तक पहुंचाया जाए। इसको लेकर इस अवैध धंधे में शामिल लोग अब ट्रक की जगह कंटेनरों का भी प्रयोग करने लगे है। इसके पीछे बजह यह बताई जा रही है कि कंटेनर चारो तरफ से बंद होता है। इसमें तंबाकू ढुलाई पर कोई शक नहीं करेगा और जीएसटी चोरी आसानी से हो जाएगी। जीएसटी विभाग ने पश्चिमी रेलवे क्रांसिंग के पास से कायमगंज से सवारिया बस को पकड़ा जिसमें परचून, कृषि पार्ट, साड़िया, बच्चो के खेलने के खिलौने आदि अन्य सामान मिला। यह बिना बिल के पाया गया। इस पर टीम ने बस को भी अपनी गिरफ्त में लेकर मंडी समिति में पुलिस निगरानी में खड़ा करा दिया। एसी ने बताया इस पर जुर्माना लगाया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed