ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
लगातार बदलते मौसम के चलते व बिन मौसम की बरसात की कारण क्षेत्र में सर्दी, खांसी, जुकाम व अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या बड़ी है। निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में 160 मरीज का परीक्षण व दवाई वितरित की गई।
समर्पण सेवा समिति व सीपी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्र के गांव त्योरखास के सचिवालय में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न ग्रामों दीपपुरनगरिया, हकीकतपुर, रशीदाबाद आदि के मरीज ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण व दवाईयां दी। इस दौरान सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के अलावा हड्डी से संबंधित, दिमाग व नाक, कान, गला के भी मरीज का उपचार किया गया। अस्पताल के चिकित्सक डॉ शिवम त्रिपाठी ने गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद सीपी हॉस्पिटल भेजा। जहां पर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ मंगल पांडे द्वारा उनका उपचार और भर्ती किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान आदित्य यादव, पूर्व प्रधान अखिलेश दुबे, अवधेश दुबे, अभिषेक दुबे सहित गोपी सक्सेना, नितिन गंगवार, मंजेश यादव, विकास शाक्य सहित अनेक लोग मौजूद रहे।