ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव ममापुर निवासी निशा (25) पत्नी अजय अपने परिवार बालों के साथ अपनी रिश्तेदारी नवावगंज गयी थी जब वह ई रिक्शे से बापस आ रही थी तभी रास्ते मे भटासा चौराहे के पास बाइक सबार तप्पेबाज ने उसके गले मे पड़ी चैन पर झपट्टा मारा लेकिन चैन तो उसके हाथ मे नहीं आई लेकिन उसका दुपट्टा उसके हाथ मे आ गया। और महिला दुपट्टे के साथ चलते ई रिक्शा से नीचे सड़क पर आ गिरी और गंभीर घायल हो गयी वहीं बाइक पर सबार तप्पेबाज भाग निकला। घायल उक्त महिला को परिजनों ने सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद महिला को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।