ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद ।
जनपद के मोहल्ला बिरहाबाग में स्थित स्वप्नलोक
स्कूल में ११बां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओ ने भाग लिया, समर पार्टी और नाचकर
आनन्द उठाया। कार्यक्रम में स्कूल के संस्थापक विजेंद्र कुमार वर्मा ने
बताया हमारे ११ वर्ष पूरे होने पर बच्चों के साथ साथ आज उनके पास अच्छी टीचर्स की टीम होना है जो परिवार की तरह कार्य करते है और बच्चे भी हमारे विद्यालय के साथ हमारे परिवार का अंग है कब ११ वर्ष बीत गए
पता ही नहीं चला। रोली वर्मा ने कहा आज हमें खुशी के साथ कहना पड़ता है हमारे स्कूल का नाम हमारे छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ अच्छे संस्कार भी हमारे यहां सिखाए जाते है। इस अवसर पर आनंद सर, मंजू, पूजा,अनिष्का, काजल, रेखा, मोहिनी, स्वेता, खुशी, गोर
गौरी,अनामिका, रूपाली आदि का सहयोग रहा ये जानकारी प्रिंसिपल मोहित कुमार ने दी।