रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ बिनौली थाना क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे दो इनामी आरोपी गिरफ्तार किए पकड़े गए दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था वे लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे।
थाना प्रभारी शिव दत्त और चौकी इंचार्ज रंजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम में शामिल, दीपक, निलेश, गौरव, चक्रपाल व तरुण यादव ने ग्राम डोढरा थाना बडौत में दबिश देकर सुहेव पुत्र राशिद को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। काफी समय से फरार चल रहे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम घोषित किया गया था दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।