ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला सदवाडा निवासी आलोक मिश्रा ने एक व्यक्ति द्वारा उधार की रकम न लौटाने और धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मोहल्ला सदवाडा निवासी आलोक मिश्रा के मुताबिक, उसने एक साल पहले तीन माह के लिए एक लाख रुपये उधार दिए थे। तय समय पूरा होने पर जब उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपित ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। बार-बार कहने पर वह गाली-गलौज पर उतर आया। आलोक ने यह बात जब आरोपित के बड़े भाई से साझा की, तो उसका रवैया भी आक्रोशित हो गया। आलोक ने आरोप लगाया कि इसके बाद आरोपित ने फोन कर उसे धमकी दी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पीड़ित ने इस वार्ता का ऑडियो भी पुलिस को साक्ष्य के रूप में सौंपा है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ऑडियो साक्ष्य की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।