ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
बिजली विभाग में ठेके पर काम कर रहे कर्मियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। एक झटके में 56 कर्मचारियों को निकाल दिए जाने से कई परिवारों के सामने भूखमरी की नौबत आ गई है। अचरा क्षेत्र के फतनपुर गांव निवासी कृष्णकांत चतुर्वेदी उन्हीं में से एक हैं, जिनके घर अब चूल्हा जलना भी मुश्किल हो गया है। कृष्णकांत चतुर्वेदी ने ढाई बीघा खेत गिरवी रखकर 25 हजार रुपये में बिजली विभाग में ठेके पर नौकरी हासिल की थी। इससे पहले भी उन्होंने नौकरी के लिए पत्नी के जेवर तक बेच दिए थे। डेढ़ साल तक फर्रुखाबाद में और फिर कायमगंज टाउन में लाइनमैन के रूप में तैनात रहे। अप्रैल तक ईमानदारी से काम किया लेकिन अप्रैल में न वेतन मिला, न ही पीएफ का हिसाब। ऊपर से कंपनी ने चार मई को 56 कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब हालात यह हो गए हैं कि कृष्णकांत के घर में चार दिन से चूल्हा नहीं जला। राशन के गेहूं खत्म हो गए। दो बेटियां जो परिषदीय विद्यालय में पढ़ती हैं, स्कूल तो जा रही हैं, लेकिन पेट खाली है। पत्नी मायके चली गई। वह कहती हैं अब घर कैसे चलाएं? और कब तक दूसरों के भरोसे रहें? कब तक बोझ बने और रो पड़ी। उधर, ठेकेदार ने कृष्णकांत से फिर 10 हजार रुपये मांगे हैं, ताकि शायद नौकरी दोबारा मिल सके। लेकिन अब कुछ बचा ही नहीं है। मोहल्ले वालों का कहना है कि कृष्णकांत गहरे सदमे में है और रात-रात भर जागते हैं। शनिवार को बिजली उपकेंद्र पर निकाले गए कर्मचारियों ने धरना भी दिया, लेकिन अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। एक्सईएन के समझाने पर धरना तो खत्म हुआ, लेकिन बेरोजगार कर्मियों की आंखों से उम्मीद भी खत्म होती जा रही है। प्रशासन से अपील की है कि कृष्णकांत जैसे कर्मियों को न्याय मिले और उन्हें फिर से नौकरी पर रखा जाए। क्योंकि जब रोटी का भरोसा छिन जाए, तो इंसान की उम्मीद भी साथ चली जाती है।