ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद/पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। 2 मई को थाना रामगढ़ क्षेत्र से एक ट्रैक्टर और ट्रॉली चोरी हुई थी।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर पुलिस, सर्विलांस और एंटी थेफ्ट की संयुक्त टीम गठित की गई। 6 मई को मुखबिर से सूचना मिली फैक्टरी एरिया के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी के सामान को बेचने की फिराक में हैं।
पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें तीनों आरोपी बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए।
पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम खेमकरण, पारस उर्फ शौर्य और करण बताया है। तीनों ग्राम बझेरा बुजुर्ग, थाना अरांव के रहने वाले हैं। आरोपियों से 3 तमंचे, 12 कारतूस और चोरी का सामान बरामद हुआ है।
घायल आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे, निरीक्षक प्रेमशंकर पाण्डेय और उपनिरीक्षक अमित तोमर की टीम ने यह कार्रवाई की।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *