×

चार्ज लेते ही एक्शन में एसएसपी मणिकांत मिश्रा, गूलरभोज चौकी प्रभारी भट्ट को किया निलंबित

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन उत्तराखंड बड़ी खबर: उधमसिंह नगर बीते दिन जंगल मैं हुई फायरिंग के चलते गूलरभोज प्रभारी भट्ट को एसपी ने निलंबित कर दिया है.. आपको बताते चले की आए दिन हो रही लकड़ी तस्करी और अन्य मामले में कार्रवाई न करने पर तथा पीपल पड़ाव वन क्षेत्र तस्करों से हुई मुठभेड़ के साथ ही पूर्व में हुई कई अन्य घटनाओं पर विवेचक रहते कार्रवाई न करने पर एसएसपी ने तस्करों से हुई मुठभेड़ के साथ ही पूर्व में हुई कई अन्य घटनाओं पर विवेचक रहते कार्रवाई न करने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने गूलरभोज चौकी प्रभारी गणेश दत्त भट्ट को निलंबित कर दिया है…वन विभाग को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि पीपल पड़ाव वन क्षेत्र में सागौन की लकड़ी की तस्करी हो रही है… इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम पहले गूलरभोज चौकी पहुंची थी और मामले की जानकारी दी। चौकी प्रभारी जीडी भट्ट के न मिलने पर वन विभाग की टीम पीपलपड़ाव वन क्षेत्र में पहुंच गई थी, जहां उनकी तस्करों से मुठभेड़ हो गई थी…इस दौरान हुई फायरिंग में रेंजर रूप नारायण गौतम फारेस्टर हीरा सिंह, आरक्षी कमल सिंह और शुभम शर्मा घायल हो गए थे… इसकी जानकारी वन अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों को दी थी… मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इसे गंभीरता से लिया और गूलरभोज चौकी प्रभारी गणेश दत्त भट्ट को निलंबित कर दिया है… एसएसपी ने बताया कि पीपल पड़ाव में हुई मुठभेड़ से पहले भी गूलरभोज चौकी क्षेत्र में कई घटनाएं हुई थी.. जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी कर रहे थे लेकिन उन्होंने मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

Post Comment

You May Have Missed