रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौत/ बिनौली गर्मियों में सब्ज़ियों की लगातार बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। टमाटर 30 रुपये किलो, खीरा 50 रुपये, नींबू 120 रुपये, अदरक 100 रुपये किलो तक पहुँच गया है। वहीं, आलू और लौकी जैसी रोज़मर्रा की सब्जियाँ भी अब 25-30 रुपये प्रति किलो में बिक रही हैं।
स्थानीय मार्केट में ग्राहक पहले की तुलना में कम दिखाई दे रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि महंगाई की वजह से खरीदारी पर असर पड़ा है। एक दुकानदार राजू ने बताया, “पहले जहाँ ग्राहक पाँच-सात किलो सब्ज़ियाँ लेते थे, अब मुश्किल से दो-तीन किलो ले रहे हैं।”
नींबू और अदरक जैसी वस्तुएँ, जो गर्मी में अधिक इस्तेमाल होती हैं, अब आम लोगों की पहुँच से बाहर होती जा रही हैं। ग्राहक भी असहाय नजर आ रहे हैं। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “तनख्वाह वही है, लेकिन खर्चे बढ़ते जा रहे हैं। अब तो सब्ज़ियाँ खरीदना भी सोचना पड़ता है।”
व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों ने प्रशासन से महंगाई पर नियंत्रण लगाने की माँग की है ताकि आम जनता को राहत मिल सके।