रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ बडौत/छपरौली क्षेत्र के गाँव ककौर कला में मास्टर रविकुमार उपाध्याय के आवास पर आयोजित उपाध्याय समाज की बैठक में 10 मई को गुरू गोरक्षनाथ महापर्व मनाने का निर्णय लेते हुए आयोजन व स्वागत समिति का गठन किया गया।
आयोजक समिति में संजीव कुमार उपाध्याय को अध्यक्ष, मास्टर रविकुमार उपाध्याय प्रबन्धक, मास्टर भीम सिंह व्यवस्था प्रमुख बनातये गए, अंकित उपाध्याय, डॉ० रामकुमार, बिलेन्द्र, उज्जवल, दीपक, सोम, राहुल कुमार, स्वामी, संजू, आशु को स्वागत समिति की जिम्मेदारी दी गयी।
महापर्व कार्यक्रम के प्रेरक- समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने बताया गुरु गोरक्षनाथ महापर्व 12 मई का है। इस दिन बहुत से कार्यक्रम होते है समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों की व्यस्तता भी अधिक रहती है। इसलिए ककौर कला में 10 मई, दिन शनिवार को गुरू गोरक्षनाथ महापर्व मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि में केटी विंग के संस्थापक कपिल त्यागी को आमन्त्रित किया गया है।
बैठक के दौरान रामफल उपाध्याय, संजीव कुमार, स्वामी, डॉक्टर यशवीर, डॉक्टर रामकुमार, बिलेन्द्र, राजू आदि उपस्थित रहे।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *