रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/एक दिल दहला देने वाली घटना में पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतका के दादा सुरेश उपाध्याय निवासी ठाकुरद्वारा कोतवाली में आरोपी प्रशांत पुत्र संजय निवासी जैन मोहल्ला के खिलाफ तहरीर दी।
तहरीर में बताया गया कि प्रशांत ने किसी बात को लेकर अपनी पत्नी, सुरेश उपाध्याय की पोती की छुरी से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया टीम में वृक्षपाल सिंह, महेश चंद शर्मा, मोना शर्मा व संजीव कुमार शामिल थे, मवीकला कट के ओवरब्रिज के नीचे से आरोपी को दबोच लिया।
पूछताछ में प्रशांत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई छुरी भी बरामद कर ली है। पुलिस आरोपी को जेल भेज दिया।