ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज/फर्रूखाबाद
कोतवाली क्षेत्र के पपड़ी गांव में एक चार माह की बच्ची की टॉफी गले में फंसने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब बच्ची अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। पपड़ी गांव निवासी अंदेश की बेटी अशक्ति घर पर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी इस दौरान बच्चों ने उसे टॉफी खिला दी। टॉफी गले में फंसने से अशक्ति की हालत बिगड़ने लगी परिजनों ने तुरंत उसे सीएचसी ले गए वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्ची का शव जब घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। पड़ोसियों ने बताया कि यह दुर्घटना परिवार के लिए अविस्मरणीय तथा दुखद बन गई है।